.,, शाहिद द्दीकी,,
कानपुर नगर के ब्लॉक किदवई नगर स्थित राधा माधव मंदिर के पास नरेश कोटेदार ग्राहकों से अंगूठा लगवा लेता है और राशन के नाम पर कोई ना कोई नया बहाना बता देता है कि कभी राशन कार्ड अंडर प्रोसेस है या कभी आ राशन कार्ड में कोई दिक्कत है आ रही है इसलिए राशन नहीं मिला है यह बहुत ही दिनों से सुनने में आ रहा था लेकिन अभी हाल ही में एक घटना सामने आई है जिसमें कोटेदार ने अंगूठा लगवा लिया और और बोला कि अभी कार्ड में नाम नहीं चढ़ा है तुम्हारे परिवार के लोगों का लेकिन वहीं पर स्थित दूसरे कोटेदार के यहां जब उसी नंबर का पता किया गया तो पता चला कि उस कार्ड पर महीनों से कोई राशन उठा रहा है और और जो उस कार्ड का मालिक है उसको राशन के नाम पर बस कोई ना कोई बहाना बताकर वापस कर दिया जाता है।