,,, नासिर आजाद,,,,
कानपुर नगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता वीडी राय कीअध्यक्षता में रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे के अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत की ओर एक कदम के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता वीडी राय ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्म दिवस के अवसर परकानपुर सेंट्रल स्टेशन परिसर में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें रेलवे की अधिकारियों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिस प्रकार से अपने अथक प्रयासों से भारत को विश्व गुरु की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है।धारा 370 जैसा ऐतिहासिक फैसला लेकर नरेंद्र मोदी ने वह काम किया है जो इतिहास के पन्नों में दर्द हो गया है। इसी रेलवे स्टेशन परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे के अधिकारियों ने भी सफाई अभियान चलाया और प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की।