क़ाज़ी ए शहर  हाफ़िज़ अब्दुल क़ुद्दूस साहब हादी की मुसलसल मेहनत रंग लाई.


नासिर आजाद
 कानपुर ,दो महीने पहले  तलाक़ महल मेँ करंट हादसे का शिकार होने वाले सदाक़त नामी शख्स के भाई शराफत ने क़ाज़ी ए शहर कानपुर हाफ़िज़ अब्दुल क़ुद्दूस साहब हादी से मुलकात की थी  और शिकायत की सरकार की तरफ से जो मुआवज़ा तै हुआ वह अबतक नहीं मिला उस के बाद क़ाज़ी शहर कानपुर हाफ़िज़ अब्दुल क़ुद्दूस साहब ने डीएम साहब व नगर निगम के ज़िम्मेदारों से बात की थी क़ाज़ी ए शहर कानपुर हाफ़िज़ अब्दुल क़ुद्दूस साहब हादी की मुसलसल मेहनतों के कारण नगर निगम ने आज बरोज़ जुमा सदाक़त की माँ को पांच लाख रूपाय का मुआवजा काज़िए शहर हाथों  दिलवाया और मज़ीद क़ाज़ी ए शहर कानपुर हाफ़िज़ अब्दुल क़ुद्दूस साहब हादी के दबाओ पर नगर निगम ने  सदक़ात के घर वालों में से किसी एक  शख्स  को सरकारी नौकरी और दूसरी स्कीमों के ज़रिए भी इमदाद फ़राहम किये जाने का  ऐलान किया है.