*_कानपुर-आज दिनांक 21-09-19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर द्वारा थाना हरवंशमोहाल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय अभिलेखों को चेक किया गया व परिसर, बैरिक, मैस आदि की साफ सफाई का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं थानादिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया_*
_वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना हरवंशमोहाल का किय निरीक्षण_*