कानपुर विशाल प्रदेश, भारतीय महिला उद्यमी परिषद के द्वारा 20 अक्टूबर 2019 को दोपहर 12:00 बजे से होटल कन्हा गैलेक्सी जी रोड मैं.. दिवाली हॉट का आयोजन विगत 30 वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध उद्यमी बलराम नरूला के कर कमलों के द्वारा दोपहर 12:00 बजे होगा आयोजन का मुख्य उद्देश महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों की मार्केटिंग हेतु उन्हें बिक्री एवं प्रदर्शनी हेतु रखा जाना है भारतीय महिला उद्यमी परिषद के निरंतर प्रयासों से आज कानपुर की बहुत सी महिलाएं आत्मनिर्भर हो चुकी है कई महिलाएं अपने उद्योग स्थापित कर चुकी है एवं घरेलू महिलाएं घर में रहकर भी छोटे-छोटे उद्योग चला रही है: # दिवाली हॉट 2019 के प्रमुख आकर्षण # नंब 1, जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण की थीम पर आधारित दिवाली हॉट 2019 में लगभग 65 महिला उद्यमियों द्वारा दिवाली के अवसर पर विभिन्न स्टालों पर वस्तुओं की बिक्री एवं प्रदर्शनी हेतु रखा जाएगा , 2 दिवाली हॉट 2019 में महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित आकर्षक दिए बंदनवार गणेश, गणेश भगवान जी के वस्त्र पूजा सामग्री महिलाओं के लिए श्रंगार सामग्री. ज्वेलरी, नाईट वियर. इलेक्ट्रॉनिक का सामान. कुर्ती सलवार. सूट. गिफ्ट आइटम अचार मसालों, डेकोरेटिव आइटम के साथ चाय कॉफी एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जाएंगे , 3, बेस्ट डेकोरेटेड स्टाइल का प्राइस दिया जाएगा , 4, चाइनीस सामान एवं प्लास्टिक के सामान का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा 5,, बिक्री के लाभांश से निर्बल वर्ग की लड़कियों के लिए शैक्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी, 6,, कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मिट्टी के देवों का जाएगा, 7,, तुलसी एवं गिलोय अभी किया जाएगा,, 8,, दिव्यांग बच्चों का हस्तनिर्मित स्टाल,, 9,,, महिला उद्यमियों को राज सरकार द्वारा पद्धत सम्मान व सर्टिफिकेट दिया जाएगा जानकारी पत्रकारों को संबोधित करते हुए पदमा शुक्ला अध्यक्ष भारतीय महिला उतनी परिषद ने दी
दिवाली हॉट 20 अक्टूबर को,होगा आयोज