नासिर आजाद,,
कानपुर मुस्लिम वेलफेयर एण्ड एजूकेशनल संस्था के सचिव इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता मे एक बैठक जाजमऊ मे हुई जिसमें सर सैय्यद डे पर मुस्लिम शिक्षण संस्थाओं व सर सैय्यद स्कूल जाजमऊ के पास सर सैय्यद डे के प्रोग्राम मे बच्चों अभिभावकों व बुद्धिजीवी को गंदगी के बीच से होकर जाना होगा मुस्लिम शिक्षण संस्थाओं के पास भीषण गंदगी से नाराज़गी जताते हुए नगर आयुक्त व कानपुर नगर के सांसद से शिक्षण संस्थाओं खासतौर पर सर सैय्यद स्कूल व डीटीएस इण्टर कालेज, हलीम मुस्लिम पीजी व इण्टर कालेज, मुस्लिम जुबली, हलीम प्राइमरी, तालीमुल इस्लाम, फैज़ ए आम, आयशा सिद्दीका विद्यालयों के समीप विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश देने लापरवाह अधिकारियों/कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम की उदासीनता अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा ऐसे तो पूरा शहर को भुगतना पड़ रहा है लेकिन मुस्लिम शिक्षा को दिशा देने वाले सर सैय्यद की यौम ए पैदाइश के दिन पर भी मुस्लिम शिक्षण संस्थाओं के पास गंदगी है मुस्लिम शिक्षण संस्थाओं मे 17 अक्टूबर के दिन सर सैय्यद डे पर प्रोग्राम होते है जिसमे छात्र/छात्रा, शिक्षक/शिक्षिकाएं, बुद्धिजीवी व शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान देने वाले व जनप्रतिनिधि शामिल होते है उनको भी गंदगी उबड़ खाबड़ सड़कों के बीच से होकर प्रोग्राम मे शामिल होना पड़ेगा। सभी वक्ताओं ने नगर आयुक्त, कानपुर नगर के सांसद जनाब सत्यदेव पचौरी महोदय से शिक्षण संस्थाओं खासतौर पर सर सैय्यद स्कूल व डीटीएस इण्टर कालेज, हलीम मुस्लिम पीजी व इण्टर कालेज, मुस्लिम जुबली, हलीम प्राइमरी, तालीमुल इस्लाम, फैज़ ए आम, आयशा सिद्दीका विद्यालयों के समीप विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश देने लापरवाह अधिकारियों/कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की मांग की।
बैठक मे इखलाक अहमद डेविड, शफाआत हुसैन, मोहम्मद अशरफ, इस्लाम खान, रिज़वान खान, अब्बास अंसारी, आज़म महमूद, एजाज़ रशीद, मोहम्मद तौफीक, नायाब अली, अफज़ल खान, मोहम्मद शमीम, इरफान अशरफी आदि लोग मौजूद थे