शाहिद सिद्दीकी.
कानपुर शहर में गंगाबैराज से चले आ रहे पेयजल संकट के लिए आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी मुख्य अभियंता जल निगम अनिल कुमार गुप्ता तथा अधिक्षण अभियंता राम शरण पाल से मिलकर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों ने आज ही बैराज से पानी सप्लाई चालू करने का वादा किया। तथा उनसे बैराज सप्लाई बंद करने के दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की और कहा की सरकार को कम से कम पेयजल के लिए सतर्क रहना चाहिए एवं इस प्रकार की घटनाओं की पुनावृत्ति नहीं चाहिए। इसके अलावा फूलबाग फीडर तथा हालसी रोड लाईन का फीडर ठीक कराने एवं तलाक महल की छोटी गलियों में पेयजल लाईन डालने की वार्ता की। साथ म़े नीरज सिंह पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, मो. सारिया, मो. अली बॉबी एहसास तथा आकाश यादव मौजूद रहे।