ज्यादातर वोट डालने के लिए बूथ पर वोट ढूढ़ते नजर आए मतदाता



           नासिर आजाद.
कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा उपचुनाव में मतदाता सेंटर बूथों पर अपना वोट ढूंढने के लिए परेशान दिखें कहीं मतदाताओं को अपना वोट आसानी से डालने को मिल गया तो कहीं अपना वोट ढूंढने के लिए इस बूथ से उस बूथ तक चक्कर लगाते दिखें। जिसको अपना वोट मिल गया डालने के लिएउसने ऊपर वाले का शुक्रिया अदा कर और जिसको वोट डालने को नहीं मिला तो सरकारी कार्य शैली को कोसता दिखा। विद्युत परिषद स्कूल पनकी पोलिंग सेंटर पर कल्याणपुर मंडल उपाध्यक्ष सीमा दुबे ने बताया कि आए हुए मतदाताओं कोकु परेशान होना पड़े जिसके लिए सभी बूथों पर कार्यकर्ता लगे हुए है और उनका वोट ढूंढकर उनको बताया जा रहा है जिससे किसी भी मतदाता को दिक्कत परेशानी ना हो।