कानपुर गुरुतेग बहादुर हस्पिटल लाजपत नगर में पुलिस कर्मियों एंव उनके परिवार जनों के लिये निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कई थानों से आये हुये पुलिस कर्मियों व उनके परिवारी जनों को स्वास्थ लाभ मिल पाया। शिविर में बी० पी० शुगर मोटापे की जांच, डाइट चार्ट, आखों की जांच फेफड़ो की जांच, ह्रदय की जांच हड़िडयो में कैल्शियम की कमी की जांच, युरिक एसिक की जांच तथा फिजियोथेरेपी निःशुल्क की गयी। शिविर में कडियोलॉजिस्ट डा नीरज वरयानी, आर्थोपेडिक सर्जन डा एसके गुप्ता, चेस्ट फिजीशियन डा जेपी सिंह , डा कमल रोहरा फिजीशियन, डा बीके गुप्ता सर्जन डा प्रदीप गुप्ता, डा आनन्द, डा रितुराज आदि ने स्वास्थ्य परामर्श दिया। शिविर का आयोजन हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं आर्थोपेडिक सर्जन डा दीपक श्रीवास्तव ने एस पी साउथ रवीना त्यागी के सहयोग से किया। पंकज मिश्रा, रोहन दुबे, स्तुति मिश्रा आदि ने मिलकर शिविर को सफल बनाया।
पुलिस के परिवारों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया