रक्तदान महादान शिविर का किया आयोजन

 


                 .शाहिद सिद्दीकी..
कानपुर श्री कसौधन वैश्य सेवा समिति द्वारा द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन काशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर जीटी रोड रामादेवी में किया गया जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया वही कमेटी के प्रबंधक गिरीश कसौधन व अध्यक्ष श्याम नारायण कसौधन ने बताया कि सभी पदाधिकारी कमेटी का उद्देश्य की जरूरतमंदों की सहायता करना किसी का अमूल्य जीवन बचाने के लिए रक्तदान करने का एक प्रयास करना है  श्री कसौधन वैश्य  सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया इस मौके पर रंजीत कसौधन उदय कसौधन जगन्नाथ का शोधन राजेंद्र कसौधन अनिल कसौधन वासुदेव का शोधन उमाशंकर कसौधन दिलीप कसौधन निखिल कसौधन रंजीत कसौधन जीतू , संजय कसौधन आशीष गुप्ता नरेश सिंह चौहान यस गुप्ता आदि कसौधन समाज के लोग मौजूद रहे।