जनवादी नौजवान ने लगाया रक्तदान शिविर


               शाहिद सिद्दीकी,,
कानपुर भारत की जनवादी नौजवान सभा ( DYFI ) के तत्वावधान इण्डियन मेडिकल एसोसियन ब्लड बैंक के सहयोग से आज लक्ष्मी पुरवा में कानपुर मे रक्त दान शिविर व ऑखो की जॉच का शिविर का आयोजन किया गया जहॉ दर्जनो लोगो ने ब्लड डोनेड किया और सैकड़ो लोगो ने ऑखो की जॉच कराई शिविर मे मौजूद :-- विनोद पांडे, चमन खन्ना, महबूब आलम, शेखर भारतीय, अमित केसरवानी, अरविंद गुप्ता, मो0 अकरम खान, हिमान्शु जनवादी, नूर आलम, मो0 आमिर, अमित शुक्ला, प्रेम कुमार, मो0 वसी, अशोक तिवारी, उमाकांत विश्वकर्मा, गोविन्द नारायण, राम सिंह, शिवकुमार, हरीशंकर वर्मा, अजय बक्शी, विनय बौद्ध, आनन्द गौतम आदि