कानपुर शहर में हर तरफ चला सधन चेकिंग अभियान।

*कानपुर/नगर*
*आज दिनांक 25-11-2019,, को कानपुर शहर में हर तरफ चला सधन चेकिंग अभियान। और इसी कड़ी में आज थाना चमनगंज के अंतर्गत चमनगंज चौराहे पे चला दो पहिया वाहन का सधन चेकिंग अभियान। जिसमे एस आई नरेंद्र कुमार, और एस आई जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कुशल कार्य किया। और बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना लाइसेंस, दो पहिया वाहन के लगभग 27 चालान काटे गए।और सन्दिग्ध लोगों को रोक के तलाशी ली गई, और जनता को हेल्मेट पहनने के लिये और गाड़ी के सभी कागज़ पूरे रखने और लाइसेंस के लिये जागरूक किया गया। और इनके साथ चेकिंग में जो उपस्थित रहे* ।।


*एस आई नरेंद्र कुमार*
*एस आई जितेंद्र सिंह*
*का0 योगेश*
*का0 सिद्धांत,*
*का0 आकाश*। आदि।।