नासिर आजाद, दैनिक विशाल प्रदेश
कानपुर मण्डलायुक्त ने शिविर कार्यालय में बैठक कर दिए निर्देश नेशनल हाइवे के मार्गों में हाइवे पर दुर्घटना होने पर सहायता हेतु हेल्पलाइन नं0 1033 के बोर्ड 05 किमी0 की दूरी पर लगाये जायें तथा सुखद एप का भी प्रचार-प्रसार किया जाये। नेशनल हाइवे एवं अन्य राजमार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये रोड साइनेज/ब्लिंकर्स एवं चेतावनी चिन्ह अवश्य अंकित किये जायें। ट्रकों एवं ट्रैक्टरों की ट्रालियों के पीछे लाल पट्टिका एवं इन्डीकेटर अवश्य लगवायें जायें। एन0एच0ए0आई0 के इन्ट्री प्वाइंटों पर सीट बेल्ट व हेलमेट लगाये जाने की चेकिंग अवश्य की जाये। दुर्घटना के उपरान्त प्रथम एक घण्टे में (गोल्डन आवर) में घायलों की जीवन रक्षा करने वाले व्यक्तियों को अन्य लोगों में जागरूकता लाने हेतु सम्मानित किया जाये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त डा0 सुधीर एम0 बोबडे की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में आयोजित मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होने निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाये जाने के लिये यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लायी जाये। उन्होने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु मण्डल के सभी जनपदों में चिन्हित ब्लैक स्पाटों के सम्बन्ध में सुधारात्मक कार्यवाही करते हुए तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये रोड साइनेज/ब्लिंकर्स एवं चेतावनी चिन्ह अवश्य अंकित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने नेशनल हाईवे के टोल प्लाज़ा पर त्वरित सहायता हेतु एम्बुलेन्स सेवा, क्रेन तथा गैस कटर आदि की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश परियोजना निदेशक एन0एच0ए0आई0 को दिये। नेशनल हाइवे सहित अन्य राजमार्गों से आवारा पशुओं को हटाये जाने की कार्यवाही जिला प्रशासन की सहायता से कराई जाये। उन्होने नेशनल हाइवे के मार्गों में दुर्घटना होने पर सहायता हेतु 1033 टोल फ्री नम्बर का प्रचार-प्रसार किये जाने के साथ ही इसके द्वारा त्वरित सहायता उपलब्ध कराये जाने की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।उन्होने पुलिस एवं परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग न करने, तीव्रगति, लापरवाही, खतरनाक ढंग से वाहन का संचालन करने, शराब पीकर वाहन संचालन तथा वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग करने वालों पर प्रवर्तन कार्यों के अन्र्तगत कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं एवं जन-मानस में जागरूकता लाने के लिये बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूलों, कालेजों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश दिये।
बैठक में एस0पी0 ट्रैफिक श्री सुशील कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, संभागीय परिवहन अधिकारी श्री संजय सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्वतन) श्री राकेश सिंह सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।