शाहिद सिद्दीकी, दैनिक विशाल प्रदेश
कानपुर जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में कल दिनांक 17 दिसम्बर,2019 को जी0एन0के0इन्टर कालेज,सिविल लाइन्स,कानपुर नगर में दोपहर 12 बजे से ''पेंशनर दिवस'' का कायोजन किया जायेगा।उक्त पेशनर दिवस के आयोजन में समस्त कार्यालयाध्यक्षों द्वारा स्वयं प्रतिभाग किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी पेंशनर्स संगठनों से अनुरोध किया है कि इस अवसर पर पेंशनरों की समस्याओं से अवगत कराये एंव उनके निस्तारण हेत सुझाव भी दें।उन्होनें जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि इस पेंशनर्स दिवस में स्वयं अथवा कार्यालय के किसी वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी को पेंशनर्स दिवस में उपस्थित होने हेतु निर्देशित करें,जिससे कि पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण किया जा सकें उक्त जानकरी मुख्य कोषाधिकारी,श्री यशवन्त सिंह ने देते हुये बताया है कि दिनांक 17 दिसम्बर,2019 को आयोजित पेंशनर्स दिवस में पेसनर्स अपनी समस्याओं को प्रस्तुत कर सकते हैं।