सीएए/एनपीआर/एनआरसी के खिलाफ उलेमाओं ने हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज किया



    
     नासिर आजाद, दैनिक विशाल प्रदेश
कानपुर सीएए/एनआरसी के विरोध में मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान के चौथे चरण मे काजियाने शहर व उलेमाए दीन ने मुल्क के संविधान को बचाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति जी को हस्ताक्षरों के द्वारा इस काले कानून सीएए को वापस करने व एनपीआर/एनआरसी लागू न करने को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान मुहिम से जुड़कर अपना विरोध दर्ज कराया मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी बाबूपुरवा पहुंचे जहां काजियाने शहर मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी और मौलाना रियाज़ अहमद हशमती से हस्ताक्षर अभियान के सिलसिले मे अवगत कराया दोनो काजी ए शहर ने भी हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर अपने हस्ताक्षर कर सीएए को वापस करने और एनसीआर को लागू न करने का महामहिम  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से अनुरोध किया। हस्ताक्षर अभियान में 563 लोगो ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज किया काजियाने शहर ने कहा केंद्र की मोदी सरकार देश मे चल रहे आर्थिक संकट से लोगो का ध्यान हटाने के मकसद से सीएए व एनआरसी लागू कर देश के नागरिकों को उलझा रही है लेकिन जितना वह देश के नागिरकों को सीएए व एनआरसी का विरोध कर रहे लोगो की आवाज़ दबाने की कोशिश कर रही है विरोध और बढ़ता ही जा रहा है धर्म के आधार का कानून लागू कर उसने संविधान का अपमान किया अब भी वक्त है केंद्र सरकार सीएए कानून को वापस ले व एनआरसी को लागू करने की जिद्द छोड़े। जिससे देश मे फिर खुश्गवार माहौल कायम हो।
हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रुप से काजी ए शहर मौलाना आलम रज़ा खाँ नूरी, काजी ए शहर मौलाना रियाज़ अहमद हशमती, ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड, मौलाना अंसार अहमद, मुफ्ती साकिब अदीब, कारी अब्दुल मुत्तलिब, महबूब आलम खाँ, मोहम्मद तौफीक, मुफ्ती रफी अहमद, मौलाना गुलाम मुस्तफा, मुम्ताज़ सिद्दीकी, मोहम्मद आमिर हाफिज़ माज़ सलामी, अफज़ाल अहमद, मौलाना तहसीन रज़ा, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, हाफिज़ गुलाम वारिस, हाफिज़ मोहम्मद हसीब, हाफिज़ शोएब अज़हरी, हाफिज़ मोहम्मद शकील, मौलाना मुर्तज़ा शरीफी मौजूद थे।